#Yamunangar #CrpfJawan #Martyred<br />छत्तीसगढ में सीआरपीएफ पर हुए नक्सली हमले में शहीद हुए यमुनानगर के कस्बा साढौरा के गांव कल्याणपुर निवासी नूर हुसैन का मंगलवार रात को राजकीय सम्मान के साथ सपुर्द ए खाक किया गया। उनके पार्थिव देह को तिरंगा यात्रा निकालकर गांव तक ले जाया गया। हजारों लोगो ने नूर हुसैन की शहादत पर भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाए।<br />